महाजाम में फंस घंटों कराहते रहे राहगीर
बेनीपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को चारों दिशा से वाहनों की अचानक आमद से महाजाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति और बिगड़ गई। हर मंगलवार को यहां जाम लगना आम बात है,...
बेनीपुर। राजपथ 56 एवं 88 के क्रॉसिंग स्थल बेनीपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को चारों दिशा से वाहन अचानक आने से महाजाम लग गया। अनुमंडल अस्पताल से गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा। चौराहा पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस नदारत दिखे। महाजाम में घंटों रहेगीरों हलकान रहे। बेनीपुर में प्रत्येक मंगलवार को महाजाम लगना प्राय: तय है। मुख्य बाजार बेनीपुर से सटे राजस्व हाट प्रत्येक मंगलवार को लगता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग हाट से सामान खरीदने आते हैं। दोनों एसएच पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इसी बीच टेंपो यत्रतत्र खड़ाकर पैसेंजर उठाने के चक्कर में कृत्रिम जाम लगाने लगता है। उपर से भारी वाहन सहित अन्य छोटी-बड़ी वाहन चारों दिशा से आने से महाजाम में तब्दील हो जाता है।
एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने पूछने पर बताया कि पीएम के कार्यक्रम में सभी फोर्स को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।