Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSevere Traffic Jam in Benipur Market Due to Vehicle Congestion

महाजाम में फंस घंटों कराहते रहे राहगीर

बेनीपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को चारों दिशा से वाहनों की अचानक आमद से महाजाम लग गया। एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति और बिगड़ गई। हर मंगलवार को यहां जाम लगना आम बात है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 13 Nov 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। राजपथ 56 एवं 88 के क्रॉसिंग स्थल बेनीपुर मुख्य बाजार में मंगलवार को चारों दिशा से वाहन अचानक आने से महाजाम लग गया। अनुमंडल अस्पताल से गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा। चौराहा पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस नदारत दिखे। महाजाम में घंटों रहेगीरों हलकान रहे। बेनीपुर में प्रत्येक मंगलवार को महाजाम लगना प्राय: तय है। मुख्य बाजार बेनीपुर से सटे राजस्व हाट प्रत्येक मंगलवार को लगता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग हाट से सामान खरीदने आते हैं। दोनों एसएच पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इसी बीच टेंपो यत्रतत्र खड़ाकर पैसेंजर उठाने के चक्कर में कृत्रिम जाम लगाने लगता है। उपर से भारी वाहन सहित अन्य छोटी-बड़ी वाहन चारों दिशा से आने से महाजाम में तब्दील हो जाता है।

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने पूछने पर बताया कि पीएम के कार्यक्रम में सभी फोर्स को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र अतिक्रमण पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें