Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSevere Encroachment and Traffic Jam at DMCH Hospital Causes Distress to Patients

जाम में

दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में अतिक्रमण और जाम के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी चौराहा पर जाम में फंसे वाहनों के कारण गंभीर मरीजों को भीषण संकट का सामना करना पड़ता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 28 Dec 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच परिसर एक बार फिर भीषण अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। अस्पताल के बीचोबीच गुजरने वाली सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। इमरजेंसी विभाग चौराहा पर टेंपू का जमावड़ा लगा रहता है। जाम ऐसा लगता है कि अक्सर गंभीर मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस वहां फंस जाती हैं। जाम में फंसी ट्रॉली पर लेते गंभीर मरीज वाहनों के हॉर्न की आवाज से बेचैन हो जाते हैं। चिकित्सक और मरीजों को आने-जाने में घोर मशक्कत करनी पड़ती है। शुक्रवार को दिन के 11 बजे इमरजेंसी चौराहा पर भीषण जाम का नजारा था। जाम में दर्जनों वाहन फंसे थे। ओपीडी और इमरजेंसी विभाग तक पहुंचने में मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी। अस्पताल परिसर में इस तरह का नजारा देख मरीज और उनके परिजन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे थे।

जूनियर डॉक्टरों की मांग पर कुछ महीने पहले परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया था। कुछ दिनों तक बेंता थाना की पुलिस परिसर को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए हाथ-पांव मारती रही। लेकिन थाना के अलावा ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से इमरजेंसी चौराहा दोबारा जाम की चपेट में आ गया।

फुटपाथ लोगों की ओर से कब्जा जमा लेने से पैदल चलने वालों को भी सड़क पर ही चलना पड़ता है। वाहनों से बचते- बचाते वे किसी तरह आगे बढ़ पाते हैं। बता दें कि डीएमसीएच में इलाज के लिए रोजाना दो हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं। कई गंभीर मरीज एंबुलेंस से पहुंचते हैं। सड़क के अगल बगल मरीजों को जांच के लिए जाना पड़ता है। जाम और अतिक्रमण के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अपनी बेटी का इलाज कराने डीएमसीएच आए केवटी के महेश प्रसाद ने बताया कि डीएमसीएच एकमात्र अस्पताल होगा जहां परिसर भीषण जाम की चपेट में रहता है। इस वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रहमगंज की महिला सोना देवी ने बताया कि अतिक्रमण और जाम से परेशानी उठानी पड़ती है।

इमरजेंसी चौराहा पर अवैध पार्किंग के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान: थानाध्यक्ष

बेता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी चौराहा पर जो वाहन चालक अवैध रूप से पार्किंग करते हैं। उसका लगातार चालान काटा जा रहा है। उन लोगों को चेताया भी जा रहा है कि अगर तीन बार चालान कट जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो जाएगा। बेता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी चौराहा पर जो वाहन चालक अवैध रूप से पार्किंग करते हैं। उसका लगातार चालान काटा जा रहा है। उन लोगों को चेताया भी जा रहा है कि अगर तीन बार चालान कट जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें