Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSerious Accident in Darbhanga Speeding Vehicle Hits Biker Driver Flees

तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर

दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र में चकवा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक घटना के बाद फरार हो गया। टेंपू चालक ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर

दरभंगा। हायाघाट थाना क्षेत्र के चकवा गांव स्थित स्कूल के पास तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक को ठोकर मारकर वाहन के साथ चालक घटनास्थल से फरार हो गया। उधर से गुजर रहे एक टेंपू चालक ने जख्मी युवक को डीएमसीएच के इमरजेंसी पहुंचाया। परिजनों के पहुंचने के बाद जख्मी की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौठानी गांव निवासी स्व. रामाशीष राय के पुत्र राहुल राय (35) के रूप में की गई। परिजनों के पहुंचने तक टेंपू चालक जख्मी की देखभाल कर रहा था। इधर, डीएमसीएच पहुंचते ही परिजनों ने टेंपू चालक युवक को ही दबोच लिया।

वे उस पर ही बाइक में ठोकर मारने का आरोप लगा रहे थे। युवक उनके आरोप को नकारता रहा। हालांकि वे उसकी एक सुनने को तैयार नहीं थे। इधर, परिजनों ने बताया कि युवक हायाघाट थाना क्षेत्र के छगन टोला स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहा था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। टेंपू चालक बिपिन कुमार ने बताया कि जख्मी हालत में युवक को सड़क पर पड़ा देख इंसानियत के नाते वह उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लेकर आया। रास्ते से गुजर रही 102 एंबुलेंस से वह उन्हें यहां लाया था। परिजनों की ओर से लगाए जा रहे आरोप से उल्टे ही वह परेशानी में पड़ गया है। बहरहाल बाइक सवार की किस वाहन से ठोकर लगी ये जांच का मामला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें