विश्वविद्यालय के बजट पर हुआ विमर्श
दरभंगा में ललित नारायण विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक की तैयारी के तहत वित्त समिति की बैठक हुई। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर विचार...
दरभंगा। ललित नारायण विश्वविद्यालय में 27 जनवरी को आयोजित होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर परिनियमित समितियों की बैठकें शुरू हो गई हैं। इस क्रम में गुरुवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय में वित्त समिति की बैठक संपन्न हुई। विवि के वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार ने बैठक से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक पर विचार करते हुए आवश्यक संशोधनों के साथ अगली बैठक में उपस्थापित करने का निर्णय लिया गया। विगत 29 नवंबर को हुई वित्त समिति बैठक की कार्यवाही भी बैठक में संपुष्ट की गई। बैठक में अलग-अलग मदों पर गंभीरता से विचार करते हुए सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक पक्षों पर अपने विचार रखे। वित्त समिति सदस्य गोपाल चौधरी ने विवि परिसर और प्रशासनिक भवनों में सोलर पैनल लगाने पर जोर देते हुए इसके व्यय को भी बजट में शामिल करने की सलाह दी। बैठक में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित, वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी जानकी रमण निधि, सदस्य अरविंद सिंह, गोपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।