Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSenate Meeting of LNMU Scheduled on January 27 Key Decisions Made

लनमिवि को केंद्रीय विवि बनाने का प्रस्ताव

दरभंगा में लनामिवि की सिंडिकेट बैठक हुई, जिसमें सीनेट की बैठक की तैयारी की गई। सदस्यों ने विवि में उन्नत सुविधायुक्त भवन के निर्माण और केंद्रीय विवि बनाने के लिए केंद्र को पत्र भेजने का निर्णय लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 26 Jan 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
लनमिवि को केंद्रीय विवि बनाने का प्रस्ताव

दरभंगा। लनामिवि में आगामी 27 जनवरी को होने वाली सीनेट की बैठक को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्यों ने पूर्व में किए गए कार्यवृत की संपुष्टि पर विचार करते हुए उन्हें अनुमोदित किया। इस बैठक में अन्यान्य मद के तहत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सर्वसम्मति से विवि में उन्नत सुविधायुक्त सीनेट व सिंडिकेट भवन का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव पर विचार करते हुए स्वीकृत किया गया। लनामिवि को केंद्रीय विवि बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजे जाने का निर्णय भी सदस्यों ने लिया। नई शिक्षा नीति के अनुसार डब्ल्यूआईटी व विवि का रोडमैप तैयार करने पर भी विचार हुआ। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में पुन: नामांकन बहाल करने को लेकर भी बात पटल पर रखी गई, जिसकी स्वीकृति सदस्यों ने दी।

अधिषद की बैठक में कुलपति द्वारा पढ़े जाने वाले भाषण को भी अनुमोदित किया गया। राजभवन से सीनेट बैठक की अध्यक्षता के लिए कुलपति प्रो. चौधरी को अधिकृत किया गया है। विवि में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों के वेतन सत्यापन निर्धारण के लिए आठ सदस्यों की कमेटी बनाने पर भी राय बनी। लॉ कॉलेज में नामांकन पुन: बहाल करने पर चर्चा होने के साथ-साथ विवि अंतर्गत सभी महिला कॉलेजों व जनता कोसी कॉलेज, बिरौल में चार वर्षीय बीएड इंटीगे्रटेड कोर्स नियम-परिनियम के साथ लागू करने पर भी विचार किया गया। राज पुस्तकालय के डिजिटलाईजेशन और मनोकामना मंदिर की खाली भूमि पर दो हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के निर्माण पर सदस्यों ने विचार रखे। इस बैठक में सिंडिकेट सदस्य सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, सांसद डॉ. फैयाज अहमद, डॉ. वैद्यनाथ चौधरी, डॉ. अमर कुमार, डॉ. दिलीप चौधरी, प्रो. अजय नाथ झा, प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, प्रो. विजय यादव, प्रो. नौशाद आलम, डॉ. श्याम चंद्र गुप्ता, डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ. अजय पंडित आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें