Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाSecond Selection List Released for PG Admissions 2024-26 at Lalit Narayan Mithila University

पीजी में नामांकन के लिए दूसरी सूची की गई जारी

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2024-26 के लिए दूसरी चयन सूची जारी की है। नामांकन प्रक्रिया 13 से 16 नवंबर तक चलेगी। पहले चयन सूची के बाद 4,384 सीटें बच गई हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Nov 2024 01:25 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। दूसरी चयन सूची के आधार पर विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में 13 से 16 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन संपन्न होने के बाद विभिन्न विषयों में कुल चार हजार 384 सीटें बच गई हैं। इन सीटों के विरुद्ध तीन हजार 104 छात्र-छात्राओं की सूची कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में नामांकन के लिए जारी की गयी है। प्रो. यादव ने बताया कि शेष सीटें उन विषयों की हैं जिनमें अभ्यर्थी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए विवि की वेबसाइट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन कर अपना चयन पत्र डाउनलोड करना होगा। छात्र-छात्राएं 12 नवंबर को अपना चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में कुल 24 विषयों की 14 हजार 460 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की गई थी। आठ सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई जो 23 सितंबर तक चली। इस दौरान इस वर्ष रिकॉर्ड 43 हजार 875 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है जो विगत सत्र की अपेक्षा 42 फीसदी अधिक है। यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे।

प्रथम चयन सूची चार अक्टूबर को जारी की गई थी। इसके आधार पर सात से 19 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चली। हालांकि प्रथम चयन सूची के नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं को 25 व 26 अक्टूबर को नामांकन का विशेष मौका दिया गया। 28 अक्टूबर से पीजी के नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रथम चयन सूची के आधार पर पीजी के कुल 24 विषयों में कुल 14 हजार 460 में 10 हजार 76 सीटों पर नामांकन संपन्न हो चुका है।

नामांकन के समय ये दस्तावेज होंगे जरूरी

छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से अपना चयन पत्र डाउनलोड कर आवंटित विभाग या कॉलेज में नामांकन लेंगे। नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म, चयन पत्र, मूल अंक पत्र की छायाप्रति, कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) की मूल प्रति, पासपोर्ट साइज के दो फोटो, आरक्षण कोटि प्रमाणपत्र (जहां लागू हो) तथा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ ले जाना जरूरी होगा। दिव्यांग कोटा के तहत नामांकन के लिए कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

17 विषयों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़

पीजी के कुल 24 में 17 विषयों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ है। इतिहास एवं जंतु विज्ञान में सीट की अपेक्षा पांच गुना अधिक आवेदन हैं। वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं हिंदी विषयों में सीट से तीन गुना अधिक आवेदन हैं। इसके अलावा गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, संगीत, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, समाज शास्त्र, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व मैथिली विषय में भी सीटों से अधिक आवेदन है। शेष सात विषयों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का टोटा है। गणित (कला), एआईएच, संस्कृत, दर्शन शास्त्र, उर्दू, नाट्य एवं पर्शियन में छात्र-छात्राओं की रुचि लगातार इस सत्र में भी कम दिखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें