सभी जविप्र उपभोक्ता जल्द करा लें केवाईसी : एसडीओ
बिरौल के एसडीओ उमेश कुमार भारती ने गौड़ाबौराम प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक में ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी 31 दिसंबर तक पूरी होनी चाहिए, जिससे राशन वितरण प्रणाली...
बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती ने गौड़ाबौराम प्रखंड के कई डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी डीलरों से उनकी दुकान से जुड़े कार्डधारियो के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी की प्रगति का जायजा लिया। इसमें प्रखंड में ई-केवाईसी का कार्य बहुत धीमी गति से होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसे हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी के साथ और अधिक कुशल बनाया जा सकता है। इससे राशन कार्डधारकों की पहचान की पुष्टि होती है और इससे डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाने और राशन का गबन करने जैसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा। एसडीओ श्री भारती ने डीलरों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्डधारकों से संपर्क करें और उन्हें ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से पूरा किया जा सकता है। डीलरों को ई-केवाईसी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।