Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSDM Orders Investigation into Fake Generator Bills in Benipur Hospitals

अस्पताल में जेनरेटर चलाने की जांच कर सौंपें रिपोर्ट

बेनीपुर में अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में जेनरेटर के फर्जी बिल बनाने के मामले की जांच का आदेश एसडीएम शंभूनाथ झा ने दिया है। उन्होंने डॉ. कुमारी भारती को पत्र भेजकर एनजीओ द्वारा संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 3 Nov 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में जेनरेटर का कथित फर्जी बिल बनाकर सरकारी राशि को हड़पने के मामले को एसडीएम शंभूनाथ झा गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसकी जांच करने का आदेश एसडीएच के प्रभारी उपाधीक्षक को दिया है। एसडीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. कुमारी भारती को भेजे जांच आदेश पत्र में कहा है कि एसडीएच बेनीपुर, पीएचसी बहेड़ा, एएनएम स्कूल बेनीपुर व एपीएचसी रमौली में एनजीओ द्वारा संचालित जेनरेटर के मामले में गड़बड़ी की गई है। इसकी अपने स्तर से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। नवादा के विनय कुमार झा द्वारा दिए गए आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। आवेदन में कहा गया है कि बिजली आपूर्ति जिस तिथि को सामान्य थी उस दिन भी जेनरेटर अधिक चलाने का फर्जी बिल बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें