Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsScorpio Accident Claims Life of One During Wedding Procession in Ghanshyampur

सन्हौली से असमा गांव में आकर बसे थे शिबू

घनश्यामपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो एक गहरी खाई में पलट गई, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और अन्य घायल हो गए। यह घटना असमा गांव से बारात के दौरान हुई थी। चालक सहित स्कॉर्पियो में नौ लोग सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
सन्हौली से असमा गांव में आकर बसे थे शिबू

घनश्यामपुर/कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हिटी। घनश्यामपुर थाने के परबत्ता मोड़ के पास बारातियों से लदी स्कॉर्पियो के खाई में पलटने की घटना में मृतक शिबू साफी हिरणी पंचायत के सन्हौली गांव से वर्षों पूर्व असमा गांव में आकर बस गये थे। मृतक शिबू साफी सहित सभी जख्मी असमा गांव के ही बताये जाते हैं। जानकारी के अनुसार कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के असमा गांव से भुट्टा पासवान के पुत्र मोहन पासवान की बारात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी गुरु शरण पासवान के यहां जा रही थी। बारात में एक बस आगे निकल गई थी। पीछे से चार चारपहिया वाहन थे। इनमें एक स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ने से वह परबत्ता मोड़ के पास चालक के नियंत्रण से बाहर होकर पलट गयी। घटना करीब 11 बजे रात की है। गहरी खाई में वाहन के पलटने से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इसके बाद ग्रामीण व बारात में शामिल अन्य लोग सभी जख्मियों को इलाज के लिए बिरौल सीएचसी ले गये।

बताया जाता है कि घटना के समय स्कॉर्पियो में चालक सहित नौ लोग सवार थे। इनमें से सभी लोग जख्मी हुए हैं। चार घायलों में एक की मौत हुई है। तीन लोगों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। अन्य पांच लोग स्थानीय स्तर पर इलाज कराकर रात में ही अपने घर वापस हो गए। घटना के बाद जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को बाहर निकालकर बाराती अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलने पर जब घनश्यामपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एक बाराती की मौत तथा तीन के जख्मी होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो नहीं थी। इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर आधारपुर गांव में लड़की की शादी हो जाने की सूचना मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें