Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSanjay Kumar Yadav Shot in Bheda Thieves Steal Cash and Jewelry

पांच हजार नगद व गले से सोने की चेन छीनी

बेनीपुर के सोहत गांव में संजय कुमार यादव को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना 7 मई की रात हुई, जब यादव बाइक से घर लौट रहा था। बदमाशों ने उससे 5000 रुपये और सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर एक बदमाश ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 9 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
पांच हजार नगद व गले से सोने की चेन छीनी

बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के सोहत गांव में बदमाशों की गोली से घायल संजय कुमार यादव ने बेनीपुर अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गत सात मई की रात साढ़े 10 बजे महथौर से बाइक से घर आ रहे थे। गांव के मध्य विद्यालय सूहथ के पास ग्रामीण सत्यनारायण साव रोककर खर्चा खर्चा मांगने लगा। इसके पूर्व से ही गांव के विकास यादव, वाल्मीकि यादव, राजा यादव और दो-तीन अज्ञात व्यक्ति व विकास ने मेरी जेब से पांच हजार रुपये, गले से सोने की चेन तथा आधार कार्ड छीन लिया। विरोध करने पर वाल्मीकि ने विकास को बोला कि इसे गोली मार दो।

इसके बाद विकास ने पिस्तौल निकालकर मुझ पर तीन गोलियां चलायी। पेट में दो गोलियां लगते ही मैं लहूलुहान होकर गिर गया। घायल ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने खून से लथपथ अवस्था में मुझे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच लाया गया। इस मामले में बहेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें चार नामजद तथा दो-तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में बहेड़ा थाने के प्रभारी एसएचओ ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें