रंगदारों के िठकानों पर शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी, एक धराया
गौड़ाबौराम में पश्चिमी कोसी तटबंध के मरम्मती कार्यों के दौरान इंजीनियरों और कांट्रैक्टर्स को रंगदारी के हमलों का सामना करना पड़ा। जल संसाधन विभाग ने दरभंगा के जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा...

गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध के मरम्मती कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी के इंजीनियर व कांट्रेक्टर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दरभंगा के जिलाधिकारी व एसएसपी को पांच पृष्ठों का एक पत्र भेजा है। कार्यपालक अभियंता ने पत्र की प्रति बिरौल के एसडीपीओ व एसडीएम को भी भेजा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से भेजी गई पत्र से स्थानीय पुलिस महकमा में खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार जल संसाधन विकास के कार्यपालक अभियंता ने दरभंगा के जिलाधिकारी व एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि पश्चिमी कोसी तटबंध के 38 किमी बिंदु से 38.830 किमी बिंदु के बीच तटबंध के टूटानस्थल की मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है जहां निर्माण ऐजेंसी के इंजीनियर व कांट्रेक्टर पर दिनांक 20 मार्च को रंगदारों ने रंगदारी के लिए धारदार हथियारों से हमला किया पुनः 30 मार्च को भी रंगदारों ने निर्माण ऐजेंसी के कर्मचारियों से रंगदारी मांगी जिससे टूटानस्थल की मरम्मती एवं आपदा से सबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से भेजे गये पत्र के आलोक में बिरौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को यहां जमालपुर थाना क्षेत्र के भूवौल गांव स्थित रंगदारों के कई ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें बादल बॉस नामक एक तथकथित रंगदार को पकड़ा गया है। छापेमारी देर शाम तक जारी थी।
इधर, बिरौल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि निर्माण कंपनी के बेस कैंप तथा उसके ईदगिर्द पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त किए गये हैं। उन्होंने निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को भयमुक्त होकर निर्माण कार्य में जुटे रहने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।