सचिन हत्याकांड: चार दिन बाद नामजद हुआ गिरफ्तार
शनिवार को चार दिनों बाद सचिन हत्याकांड में बिशनपुर थाने की पुलिस एक नामजद आरोपी छोटू पासवान को गिरफ्तार कर पायी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के मुताबिक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया...
शनिवार को चार दिनों बाद सचिन हत्याकांड में बिशनपुर थाने की पुलिस एक नामजद आरोपी छोटू पासवान को गिरफ्तार कर पायी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के मुताबिक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गोढ़ियारी लावाटोल गांव में आपसी रंजिश में 13 अक्टूबर की रात रंजीत पासवान के पुत्र सचिन पासवान को उसके चाचा, चाची और चचेरे भाईयों ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को बथान के बनेरी में टांग दिया था। मृतक की मां जानकी देवी के बयान पर 14 अक्टूबर को विशनपुर थाने में सात नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छह आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।