ग्रामीण एसपी ने किया निरीक्षण
मनीगाछी में ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने थाने का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने लंबित वारंट को निष्पादित करने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। नेहरा...
मनीगाछी। ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने शुक्रवार को मनीगाछी थाने का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। दिन के करीब तीन बजे पहुंचे ग्रामीण एसपी ने शाम छह बजे तक थाने के सभी अभिलेखों की बारीकी से जांच की। जांच से संतुष्ट ग्रामीण एसपी ने लंबित वारंट को ससमय निष्पादित करने तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अधिकारी, चौकीदार ललन कुमार आदि उपस्थित थे। पुलिस पर हमले का फरार आरोपित धराया
मनीगाछी। नेहरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बहेड़ा थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के आरोपित बहेड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सकिंदर राय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि पुलिस पर हमला करने संबंधित कांड में सकिंदर नामजद है। वह फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।