बाइक की ठोकर से छात्र की मौत पर बवाल
एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी-अशोक पेपर मिल पथ में देवीपुर चौक के निकट बुधवार को मोटरसाइकिल की ठोकर से एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उसकी पहचान देवीपुर निवासी कुशेश्वर पासवान के पुत्र राजू...
एपीएम थाना क्षेत्र के होरलपट्टी-अशोक पेपर मिल पथ में देवीपुर चौक के निकट बुधवार को मोटरसाइकिल की ठोकर से एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उसकी पहचान देवीपुर निवासी कुशेश्वर पासवान के पुत्र राजू पासवान (12) के रूप में की गयी। बताया जाता है कि वह अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत जा रहा था। उसी समय अशोक पेपर मिल की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाईकल ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को पकड़ कर लिया। हालांकि प्रबुद्ध लोगों ने दोनों को सुरक्षित एक कमरे में बंद कर भीड़ से बचा लिया जिसे बाद में पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटना से आक्रोशित लोगों ने लाश लेकर घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर लहेरियासराय-बहेड़ी पथ को जाम कर दिया। जाम को समाप्त करवाने बज्र वाहन के साथ कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ये लोग मृतक के परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। विधायक अमरनाथ गामी भी जाम स्थल पर पहुंचे। बाद में सीओ कमल प्रसाद एवं बीडीओ राकेश कुमार भी जाम स्थल पर पहुंच गए, जहां पूर्व मुखिया सच्चिदानंद झा उर्फ गुरकुन बाबा, सरपंच पति पुण्यानंद झा एवं भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान से वार्ता कर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना का 20 हजार रुपया दिया। इसके बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया जा सका। जाप के जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना ख़ाँ भी जाम स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता दी। बताया जाता है कि मृतक दो भाई एवं एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवीपुर गोरापट्टी में सातवें वर्ग का छात्र था। प्रभारी थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण राम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर खिखराही निवासी मोटरसाइकिल चालक कारी सहनी एवं सवार जवाहर सहनी को हिरासत में ले लिया गया है। इधर राजू के मौत के बाद मां सुनयना देवी, बहन काजल कुमारी एवं भाई राकेश का रोते-रोते बुरा हाल है। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले पिता कुशेश्वर पासवान तो राजू की मौत के बाद सदमे से मौन हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।