अलीनगर में आरएसएस का पथ संचलन
अलीनगर में नववर्ष प्रतिपदा पर आरएसएस द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार ने राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के संबंध पर विचार व्यक्त किए। आनंद चौपाल ने अध्यक्षता की, जबकि सुरेश कुमार...

अलीनगर। नववर्ष प्रतिपदा पर संघ के बेनीपुर जिला अंतर्गत अलीनगर में आरएसएस की तरफ से पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बौद्धिककर्ता राजेश कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख दरभंगा, सनोज नायक, विभाग कार्यवाह दरभंगा व सुरेश कुमार महतो, सह जिला संघ चालक बेनीपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद चौपाल ने की। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की भावना एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। सुरेश कुमार महतो, दरभंगा पूर्वी भाजपा अध्यक्ष विनय पासवान व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पप्पू सिंह ने भी विचार रखे। मौके पर जिला कार्यवाह बेनीपुर सतेंद्र सिंह, मुख्य शक्षिक संतोष कुमार झा, प्रार्थना वाचक हरि सहनी, विनय कुमार झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।