अखंड भारत का सपना होगा साकार : राणा प्रताप
दरभंगा के कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 42 शाखाओं के 1132 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सूर्य नमस्कार, खेल, योग,...

दरभंगा। कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाखा संगम सह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा नगर से 42 शाखाओं के 1132 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवकों ने अपनी-अपनी शाखा के माध्यम से सूर्य नमस्कार, खेल, योग, प्राणायाम एवं अन्य शारीरिक अभ्यास का प्रर्दशन किया। संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप ने सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अखंड भारत का सपना जो हम सभी ने देखा था वह आने वाले समय में पूरा होकर रहेगा। भारत पहले भी विश्व गुरु था और आज भी है। संघ अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हम हिंदू समाज की एकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जाति, वर्ण, भेद को मिटाकर ही हम हिंदू समाज का उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की अपने-अपने घरों में किसी बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर मोमबत्ती बुझाने की परंपरा को समाप्त कर दीप जलाने की परंपरा शुरू करें।
इस अवसर पर विभाग सह संघचालक प्रो. अजीत कुमार सिंह, नगर संघचालक दिनेश मिश्र, विभाग प्रचारक रविशंकर मिश्र, कार्यवाह सनोज नायक, विभाग प्रचारक प्रमुख राजेश, विभाग समरसता प्रमुख दिलीप, नगर कार्यवाह राजीव, विभाग सम्पर्क प्रमुख संजीत झा, बिहार सरकार के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद डॉ. अर्जुन सहनी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।