Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRole of Psychologists in National Education Policy 2020 Discussed at Lalit Narayan Mithila University

मनोवैज्ञानिक कल्याण को बढ़ावा देगा एनईपी : प्रो. रहमान

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मनोविज्ञान की भूमिका पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता प्रो. इन्तेखाबुर रहमान ने बताया कि नई शिक्षा नीति छात्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
मनोवैज्ञानिक कल्याण को बढ़ावा देगा एनईपी : प्रो. रहमान

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में मनोवैज्ञानिकों की भूमिका विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. मनसा कुमारी सुल्तानिया ने की। मुख्य वक्ता बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. इन्तेखाबुर रहमान ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में मनोविज्ञान की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि आये दिन देखा जाता है कि बढ़ती बेरोजगारी से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर काफी दवाब बढ़ रहा है, जिससे वो मनोविकार से ग्रसित हो जाते हैं और जिसका परिणाम हो रहा है कि युवा उम्र में नशा और आत्महत्या का ग्राफ बढ़ रहा है। इसीलिए नई शिक्षा नीति को इस प्रकार विकसित किया गया है कि इसके लिए उनके मानसिक शांति या उनके मनोवैज्ञानिक कल्याण की स्थिति को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में मनोविज्ञान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों के जीवन और क्रियाकलापों में रचनात्मकता, नवीनता और उद्यमशीलता लाना है, जिसमें नई शिक्षा नीति काफी सहायक होगी। उन्होंने शिक्षा में स्थानीयता, प्राचीन भारतीय परंपराओं और महिला शिक्षा की महत्ता पर भी जोर दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुल्तानिया ने बताया कि शिक्षा का रोजगार उन्मुखी, नवोन्मेषी तथा अपने जड़ों से जुड़ा होना जरूरी हो। इसमें मनोविज्ञान और मनोवैज्ञानिक को अपनी भूमिका तेजी बदलाव लाना होगा।

इस अवसर पर यूजीसी नेट परीक्षा में उत्तीर्ण विभाग की छात्रा अफशां परवीन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक अमृत कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अनीश अहमद ने किया। कार्यक्रम में रोहित कुमार सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, राजेश सहनी, अभिषेक कुमार झा, अमन कुमार, संजीव कुमार सहित कई शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें