Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRobbery and Arrest in Simri Drunken Assault Leads to Theft of 10 000 Rupees

घर लौट रहे राहगीर से शराबियों ने छीने रुपये

सिंहवाड़ा में रोहित कुमार के साथ नशेड़ियों ने मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए। सिमरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अमरजीत, चंद्रजीत, रंजीत, दीपक और शिवजी महतो का नाम है। वहीं, सुरेंद्र पासवान को दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 7 March 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
घर लौट रहे राहगीर से शराबियों ने छीने रुपये

सिंहवाड़ा। दरभंगा से कंसी मनिहास टोल स्थित अपने घर आ रहे रोहित कुमार के साथ नशेड़ियों ने मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंची, पर अपराधी मौके से भाग निकले। इस मामले में रोहित कुमार के आवेदन पर सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें गांव के ही अमरजीत महतो, चंद्रजीत महतो, रंजीत महतो, दीपक महतो एवं शिवजी महतो को नामजद किया है। रोहित ने पुलिस को बताया है कि वह अपने एक साथी के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था। रास्ते में सभी नशेड़ी डांस कर रहे थे। सड़क से हटने को कहा तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी एवं जेब से 10 हजार रुपए छीन लिये। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

तस्कर गिरफ्तार : सिमरी थाने के सढ़वाड़ा से पुलिस ने दो लीटर देसी शराब के साथ गांव के ही सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया है कि गांव में शराब बिकने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस सुरेंद्र पासवान के घर पर पहुंच गई। घर के बगल की झोपड़ी के पास दो लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की। मौके से भाग रहे सुरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।