Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाROB será construído perto de Bhola Talkies Gumti

भोला टॉकिज गुमटी के पास बनेगा आरओबी

शहर के भोला टॉकिज गुमटी पर एक बार फिर आरओबी निर्माण की उम्मीद जगी है। आरओबी निर्माण के लिये समस्तीपुर सीओ की उपस्थिति में प्रतिनियुक्ति सरकारी अमीन ने स्थल की मापी कार्य को भी पूरा कर लिया है। मापी...

हिन्दुस्तान टीम दरभंगाFri, 15 Sep 2017 12:21 AM
share Share

शहर के भोला टॉकिज गुमटी पर एक बार फिर आरओबी निर्माण की उम्मीद जगी है। आरओबी निर्माण के लिये समस्तीपुर सीओ की उपस्थिति में प्रतिनियुक्ति सरकारी अमीन ने स्थल की मापी कार्य को भी पूरा कर लिया है। मापी रिपोर्ट को बिहार सरकार एवं रेलवे को भी सौंप दिया गया है। वहीं बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र सिंह ने भी जमीन आवंटन के लिये मापी रिपोर्ट व नक्शा तथा आवेदन को विभाग के सचिव के पास अनुमोदन के लिये भेजा है। जमीन आवंटन का भी है पेंच : मिली जानकारी के अनुसार रेलवे भी आरओबी निर्माण के लिये ड्राइंग को अंतिम रूप में देने में लग गयी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार आरओबी निर्माण के लिये रेलवे के पास राशि भी उपलब्ध है। केवल जमीन का पेंच फंसा हुआ है। बिहार सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध होने के साथ ही रेलवे स्वयं आरओबी के निर्माण कार्य में लग जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें