Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRoad Construction Approved in Darbhanga s Bengali Tola Promises Improved Infrastructure

बंगाली टोला मोहल्ले में सड़क निर्माण को दी गयी स्वीकृति

दरभंगा के बंगाली टोला मोहल्ले में सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिससे लोगों में खुशी है। बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने इस दिशा में पहल की है। 2.49 करोड़ रुपये की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
बंगाली टोला मोहल्ले में सड़क निर्माण को दी गयी स्वीकृति

दरभंगा। शहर के बंगाली टोला मोहल्ले में सड़ निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इससे लोगों में हर्ष है। बता दें कि बंगाली टोला मोहल्ले में जर्जर से लोगों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के गत तीन फरवरी को ‘बोले दरभंगा पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल की। उनकी पहल पर लगभग 2.49 करोड़ रुपये की लागत से बंगाली टोला में सड़क एवं नाला निर्माण की योजना को नगर विकास एवं आवास विभाग ने स्वीकृति दी है।

मंत्री श्री सरावगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत लहेरियासराय बंगाली टोला में रोज पब्लिक स्कूल से डॉ. रेणुका मित्रा के घर होते हुए सुशील मिश्रा, महाराणा प्रताप कॉलेज होते हुए डॉ. मोहन मिश्रा के घर तक एवं नागेन्द्र झा महिला कॉलेज होते हुए महारानी कॉलेज तक पथ सह नाला निर्माण का कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए दरभंगा नगर निगम को राशि उपलब्ध करा दी गई है। अब ई-टेंडरिंग के माध्यम से शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से लहेरियासराय क्षेत्र में आधारभूत संरचना का नया विस्तार होगा और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाएगा, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। जलनिकासी की भी दूर होगी समस्या मोहल्ले के मनोज कुमार सिंह, अतुल कुमार चौधरी, अजय मंडल आदि ने बताया कि सड़क और नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यह मोहल्ला सही मायने में वीआईपी कॉलोनी बन जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यहां अच्छी सड़क के अभाव में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सड़क और नाला बन जाने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, वहीं जलनिकासी में परेशानी नहीं होगी। सड़क और नाले से हटे अतिक्रमण बंगाली टोला के लोगों ने कहा कि इस मोहल्ले में सड़क और नाले से अतिक्रमण हटाने की भी जरूरत है। इसके अलावा बंगाली टोला की अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब हैं। शाम ढलते ही कई सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं। कई गलियां इतनी संकीर्ण हैं कि उधर पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन नहीं जा सकता। ऐसी गलियां नशेड़ियों के लिए सेफ जोन बनी हुई हैं। इस मोहल्ले के रखरखाव पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें