Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRelief for Patients DMCH s Apheresis Machine Now Operational

डीएमसीएच में अफ्रेसिस मशीन का संचालन शुरू होने से राहत

दरभंगा में डीएमसीएच का ब्लड बैंक अब प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी को दूर करेगा। अफ्रेसिस मशीन के चालू होने से डेंगू और कैंसर के मरीजों को फायदा मिलेगा। एक डोनर से 60 से 70 हजार प्लेटलेट्स और 350 एमएल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 28 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच में अफ्रेसिस मशीन का संचालन शुरू होने से राहत

दरभंगा। डीएमसीएच में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कई वर्षों से ब्लड बैंक में धूल फांक रही अफ्रेसिस मशीन चालू हो गई है। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि अफ्रेसिस मशीन का संचालन शुरू हो जाने से मरीजों के लिए भरपूर मात्रा में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध रहेगा। इससे खासकर डेंगू और कैंसर के गंभीर मरीजों को मशीन का लाभ मिलेगा। अफ्रेसिस मशीन के संचालन से सिंगल डोनर से ही 60 से 70 हजार प्लेटलेट्स और 350 एमएल प्लाज्मा अफ्रेसिस हो जाएगा। पूर्व में कंपोनेंट सेपरेटर के माध्यम से प्लेटलेट्स और प्लाज्मा निकालने का काम किया जाता था। इससे 60 से 70 हजार प्लेटलेट्स बनाने के लिए 12 से 15 रक्तदाताओं की जरूरत पड़ती है। अफ्रेसिस मशीन से रक्त के विशिष्ट घटकों को निकालने या प्राप्त करने में मदद मिलने के अलावा रक्त से रोग पैदा करने वाले तत्वों को निकालने में मदद मिलेगी।

अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने अफ्रेसिस मशीन का संचालन शुरू होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मशीन रीजनल ब्लड बैंक में हैं। जरूरतमंदों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। बता दें कि कोरोना काल के दौरान डीएमसीएच के रीजनल ब्लड बैंक को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से अफ्रेसिस मशीन उपलब्ध कराई गई थी। बताया जाता है कि उस वक्त मशीन की खरीदारी करीब 32 लाख रुपए में की गई थी। लाइसेंस के इंतजार और प्रशिक्षित डॉक्टर और टेक्नीशियन के अभाव में में मशीन वर्षों से धूल फांक रही थी। मशीन के ठप रहने का मामला कई बार विधान सभा में भी उठा था।

इधर, लाइसेंस मिलने के बावजूद मशीन का संचालन नहीं हो रहा था। अधीक्षक के पद पर योगदान करने के बाद से डॉ. शीला कुमारी ने मशीन के संचालन के लिए गंभीर प्रयास शुरू किया। आखिरकार उनके प्रयास के रंग लाने से मरीजों को मशीन से काफी लाभ पहुंचेगा। वहीं दूसरी ओर दधीचि देह दान समिति, दरभंग के अध्यक्ष मनमोहन सरावगी व सचिव कुमार आदर्श के अलाव डॉ. बलजीत सिंह खेड़ा, डॉ. कुमार आनंद, संजय कुमार, उमेश प्रसाद आदि ने अफ्रेसिस मशीन का संचालन शुरू होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी को साधुवाद दिया है। श्री सरावगी ने कहा कि यह पहल चिकित्सा सेवाओं में नई क्रांति लाएगी और मरीजों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने में सहायक होगी। स्वास्थ्य सेवाओं में यह नया कदम रोगियों के लिए जीवनदायी वरदान सिद्ध होगा।

इमरजेंसी की एक्सरे मशीन खराब, मरीज हुए परेशान

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में स्थित एक्सरे मशीन गुरुवार को अचानक खराब हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपीडी स्थित एक्सरे यूनिट में मरीजों का एक्सरे करने का निर्देश दिया। इधर, मशीन को दुरुस्त करने के लिए कंपनी को सूचित कर दिया गया। बता दें कि न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में कुछ दिनों पहले ही कई विभागों को शिफ्ट किया गया था। इसके बाद वहां की मशीन का इस्तेमाल शुरू हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें