Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाRegistration for 4-Year Undergraduate Session 2024-28 at Lalit Narayan Mithila University Begins Online

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का पंजीयन 22 से

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 22 नवंबर से 10 सितंबर तक चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के लिए पंजीयन होगा। पंजीयन ऑनलाइन होगा, जिसमें 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। छात्रों को पंजीयन पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 10:34 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन 22 नवंबर से 10 सितंबर तक होगा। विवि के डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने इसकी सूचना गुरुवार को जारी कर दी है। पंजीयन ऑनलाइन होगा और इसके लिए छात्र-छात्राओं को 600 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया विवि की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होगी। प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। ऑनलाइन शुल्क जमा कर पंजीयन फॉर्म सबमिट करने के बाद छात्र-छात्राओं को पंजीयन पत्र की दो कॉपी प्रिंट करानी होगी। एक कॉपी छात्र अपने पास रखेंगे, जबकि दूसरी कॉपी अपने कॉलेज में 14 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। पंजीयन के दौरान यदि छात्र-छात्राओं को मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं लिंग को छोड़कर अन्य किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है तो इसमें सुधार के लिए वे अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे।

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों के त्रुटि सुधार के आवेदन के आलोक में डैशबोर्ड के माध्यम से सुधार 14 दिसंबर तक कर देंगे। 14 के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं होगा। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि जिन छात्र-छात्राओं के कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) में माइनर, मल्टीडिसिप्लिनरी या इंटरडिसिप्लिनरी, एमआइएल, एसइसी एवं वीएसी विषय अंकित नहीं है तो संबंधित छात्र से सहमति लेकर कॉलेज में पढ़ाए जाने विषयों को डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें