डीएमसीएच की समस्याओं पर हुआ चिंतन

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि डीएमसीएच रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 16 Feb 2021 03:43 AM
share Share

दरभंगा | नगर प्रतिनिधि

डीएमसीएच रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक आयुक्त सह अध्यक्ष राधेश्याम साह की अध्यक्षता में सोमवार को आयुक्त कार्यालय की सभागार में हुई। बैठक के दौरान डीएमसीएच की बेहतरी के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में डीएमसीएच अधीक्षक सह रोगी कल्याण समिति के सचिव ने कई भवनों की मरम्मत नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में भवन निर्माण विभाग और पीएचईडी की ओर से मरम्मत और रंग-रोगन का काम किया जाता था। अब बीएमएसआईसीएल को इसका जिम्मा दिया गया है। काम नहीं होने पर परेशानी हो रही है। इस पर अध्यक्ष की ओर से पूछे जाने पर बीएमएसआईसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल गायकवाड ने कहा कि यहां की 90 प्रतिशत बिल्डिंग एम्स में चली गयी है। दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएमसीएच अधीक्षक ने जर्जर सर्जिकल भवन में स्थित सीसीडब्लू, ऑपरेशन थिएटर और ब्लड बैंक को लेकर भी चिंता जताई। वहीं दूसरी ओर गायनी विभाग से कोरोना वार्ड की ओर जाने वाली सड़क की जर्जरता पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया। इन विषयों को लेकर सरकार को लिखने पर सहमति बनी। डीएम ने ओपीडी के सामने जमा कचरे के ढेर को लेकर निगम के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जल्द से जल्द उसे हटाने को कहा। आयुक्त ने कहा कि डीएमसीएच की समस्याओं को दूर करने में ठोस कार्रवाई की जाए। बैठक में मेयर वैजयंती देवी खेड़िया, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने इसकी पुष्टि की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें