Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाRe-Counseling for Teacher Candidates Begins at ML Academy Darbhanga

286 शिक्षक अभ्यर्थियों की हुई री काउंसिलिंग

दरभंगा के एमएल एकेडमी में बिहार सरकार के निर्देश पर गुरुवार को री काउंसिलिंग का काम शुरू हुआ। 299 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 286 उपस्थित हुए। अभिलेख सत्यापन के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 10:37 PM
share Share

दरभंगा। एमएल एकेडमी, लहेरियासराय में गुरुवार को बिहार सरकार के निर्देश पर री काउंसिलिंग का काम शुरू हुआ। विद्यालय परिसर में एक साथ पैक्स चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण, मैट्रिक सेंटअप परीक्षा व सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की री काउंसिलिंग भी है। इससे पूरे परिसर में भीड़ की स्थिति बनी रही। सेंटअप परीक्षा को लेकर जहां एक बेंच पर छह-सात परीक्षार्थी नजर आए वहीं चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण के लिए आए अधिकतर प्रशिक्षु उपस्थिति दर्ज कराकर प्रशिक्षण लेते नजर आए। री काउंसिलिंग में अभिलेख सत्यापन को लेकर देर शाम तक शिक्षक अभ्यर्थी जुटे रहे। पीओ सह नगर बीईओ कृतिका वर्मा व प्रधान लिपिक परवेज अहमद लगातार सभी काउंटरों का निरीक्षण करते रहे। कुल पांच काउंटरों पर टाइम स्लॉट के अनुसार 299 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, परंतु 286 ही उपस्थित हुए। 13 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।

अभिलेख सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए परिसर में हेल्प डेस्क लगाया गया है। किसी कारणवश मूल दस्तावेज अथवा ओटीपी सत्यापन के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल घर पर ही छूट जाने से अभिलेख सत्यापन में परेशानी आ सकती थी, इसे देखते हुए अभ्यर्थियों को छूट दी गई थी कि निर्धारित अवधि तक किसी भी माध्यम से छूटे हुए मूल दस्तावेज अथवा आधार लिंक्ड मोबाइल मंगवा लें। यही कारण था कि एक भी अभ्यर्थी का दस्तावेज मिसमैच नहीं हुआ।

शिक्षक अभ्यर्थी अनामिका कुमारी ने बताया कि इसी परिसर से पूर्व की काउंसिलिंग में उपस्थिति के बावजूद आधार एवं मैट्रिक प्रमाणपत्र में अंकित नाम मिसमैच होने की वजह से परिसर से बाहर जाना पड़ा था। उस समय डीपीओ ने भरोसा दिलाया था कि आगामी री काउंसिलिंग में अभिलेख सत्यापन हो जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थी परम आनंद ने बताया कि पूर्व की काउंसिलिंग में आधार लिंक्ड मोबाइल घर पर ही भूल जाने के कारण ओटीपी का सत्यापन नहीं हो पाया था। इस बार पूरी तैयारी के साथ री काउंसिलिंग में उपस्थित हुआ, इस वजह से एक भी पेपर मिसमैच नहीं हुआ। डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि री काउंसिलिंग स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें