Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRavikant Kumar Shines at National Integration Camp Wins Medal for Speech Competition

भाषण प्रतियोगिता में रविकांत ने बाजी मारी

दरभंगा के संस्कृत विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक रविकांत कुमार ने पटना के बीआईटी मेसरा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाषण प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रभावशाली भाषण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 24 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। पटना स्थित बीआईटी मेसरा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में संस्कृत विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक रविकांत कुमार के सर्वोच्च प्रदर्शन से सभी गदगद हैं। करीब आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों से आये 200 स्वयंसेवकों के बीच विकसित भारत पर भाषण प्रतियोगिता रखी गयी थी। इसमें बिहार से मात्र तीन स्वयंसेवक ही अपने भाषण से सभी को प्रभावित कर सके। प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित करते हुए भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक गिरधर उपाध्याय के हाथों रविकांत को मेडल से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 12 से 18 दिसंबर तक चला था। पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय के चार स्वयंसेवकों रविकांत कुमार, सावन कुमार, सोनी कुमारी एवं महिमा कुमारी शिविर में भाग लेने गए थे। शिविर से लौटे स्वयंसेवकों को विवि के एनएसएस कोषांग में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा, युवा चेतना मंच के संयोजक डॉ. सुधीर कुमार, शिक्षा शास्त्र विभाग के एनएसएस पदाधिकारी पवन कुमार सहनी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें