अहिल्यास्थान में लगने वाले चैत रामनवमी मेले पर चर्चा
कमतौल के अहिल्यास्थान में रामनवमी मेले की तैयारी के लिए समिति की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, मेले में रौशनी, पेयजल की सुविधा, वाहनों का प्रवेश रोकने और CCTV लगाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।...

कमतौल। क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल अहिल्यास्थान में लगने वाले रामनवमी मेले को लेकर शनिवार को न्यास के कार्यालय कक्ष में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मेले में जुटने वाली भीड़ को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, मेला परिसर में भरपूर रौशनी, यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा समेत कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। मेले में चार चक्का एवं दो चक्का वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए मुख्य सड़क पर जगह-जगह वैरिकेडिंग कराने, चोर- उचक्के आदि मेले में किसी भी तरह की गड़बड़ी न कर सकें इसके लिए सीसीटीवी लगाने आदि पर भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, मुख्य पार्षद सह कोषाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जाले के सीओ सह न्यास के सदस्य वत्सांक के अलावा पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष विमल कुमार यादव, सदस्य उमेश ठाकुर, सदस्य सच्चिदानंद चौधरी, सदस्य देव कुमार ठाकुर, अहिल्या गहबर के पुजारी कामेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।