गाजे-बाजे संग िनकली शोभायात्रा
बिरौल में रविवार को रामनवमी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुपौल बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें प्रभु श्रीराम, माता सीता, और भाई लक्ष्मण सहित अन्य भक्त शामिल थे।...

बिरौल। अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी उत्सवी माहौल में मनायी गयी। इस मौके पर सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में रथ पर सवार प्रभु श्रीराम के साथ माता सीता एवं भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी गदा लेकर विराजमान थे। इस मनमोहक झांकी के साथ सुपौल बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों से संख्या में पहुंचे रामभक्तों के जयकारे से बाजार गुंजायमान होता रहा। गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान युवकों के साथ बच्चों एवं महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ढोल-नगाड़े पर ठुमकती महिलाएं जहां जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे, वहीं नवयुवक ध्वज लिए प्रभु श्रीराम का जयघोष कर रहे थे। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। भगत सिंह स्मारक चौक पर उप मुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह, पुल घाट के पास मुख्य पार्षद विनोद सहनी एवं बाजार में कई व्यवसायियों ने स्टॉल लगाये थे। शोभायात्रा के साथ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी, शांति समिति के सदस्य शत्रुघ्न सहनी, हरि सहनी, रामबाबू महथा, प्रदीप प्रधान, राजकुमार सहनी एवं डॉ. शशि भूषण महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।