रेल मंत्रालय से नीर संयंत्र लगाने का किया आग्रह
दरभंगा में रेलवे की खाली जमीन का उपयोग रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा। लहेरियासराय स्टेशन के पूरब नीर संयंत्र स्थापित करने का आग्रह किया गया है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इससे हजारों लोगों को...
दरभंगा। मिथिला क्षेत्र से पलायन रोकने तथा रोजगार सृजन के लिए रेलवे की खाली जमीन का उपयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लहेरियासराय स्टेशन के पूरब खाली और बेकार पड़ी रेलवे की जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नीर संयंत्र की स्थापना के लिए रेल मंत्रालय से आग्रह किया गया है। यह जानकारी देते हुए सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि लहेरियासराय स्टेशन से पूरब वर्षों से जमीन खाली है। नीर संयंत्र की स्थापना के लिए यह जमीन भौगोलिक और क्षेत्रफल के साथ सभी मापदंडों को पूरा करती है। यदि यहां रेल नीर सहित अन्य उत्पाद बनना शुरू हो जाए तो हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इस तरह के संयंत्र से ब्रांड पैकेज्ड खाद्य पदार्थों के साथ साथ ड्रिंकिंग वाटर आदि का उत्पादन आईआरसीटीसी कर सकती है जो क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।