अस्थुआ गांव में दुकान पर छापेमारी कर जब्त की दवा
सिंहवाड़ा के अस्थुआ पंचायत के कोरौनी में दवा दुकान पर छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक मीतू बाला के नेतृत्व में दवाएं जब्त की गईं, जबकि दुकान संचालक की अनुज्ञप्ति नहीं मिली। ग्रामीणों ने अवैध दवा दुकानों...
सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की अस्थुआ पंचायत के कोरौनी में दवा दुकान पर छापेमारी कर दवाएं जब्त कर ली गई। सोमवार को औषधि निरीक्षक मीतू बाला के नेतृत्व में छापेमारी दल में दंडाधिकारी बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद के साथ सिंहवाड़ा पुलिस तैनात थी। बताया गया है कि कोरौनी में संचालित दवा दुकान सह क्लिनिक पर हुई छापेमारी में विभिन्न प्रकार की दवाएं जब्त की गई हैं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि आशीष कुमार द्वारा संचालित मेडिकल दुकान की अनुज्ञप्ति मांगी गई लेकिन छापेमारी के क्रम में किसी प्रकार की अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की गई। इसके बाद दुकान में मौजूद दवाओं को जब्त किया गया।
दंडाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान संचालक की जगह उनके भाई उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव-गांव में बड़ी संख्या में अवैध ढंग से दवा की दुकानें चल रही हैं लेकिन कार्रवाई गिने-चुने दुकानदारों के खिलाफ ही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।