Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाRaids conducted in licensed manure shops

लाइसेंसी खाद दुकानों में की गई छापेमारी

बेनीपुर | निज संवाददाता यूरिया उर्वरक की कथित के कृतिक कील्लत विरुद्ध रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 11 Jan 2021 03:23 AM
share Share

बेनीपुर | निज संवाददाता

यूरिया उर्वरक की कथित के कृतिक कील्लत विरुद्ध रविवार को एसडीएम प्रदीप कुमार झा, एएसडीएम विकास कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी ने बेनीपुर आशापुर एवं माधोपुर आदि जगहों पर लाइसेंसी उर्वरक के दुकान पर छापामारी की। इस दौरान कई दुकानें बंद मिली। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आशापुर में रजी अहमद के दुकान का निरीक्षण एसडीएम एवं जिला कृषि अधिकारी ने की। दुकान में रखा यूरिया आदि उर्वरक का स्टॉक और मूल्य की जांच की। बेनीपुर में उर्वरक की दुकानें बंद रहने के कारण जांच नहीं हुई। एसडीएम ने बताया कि आशापुर में दो उर्वरक की दुकान की जांच की गयी। यूरिया की किल्लत नहीं है। उचित मूल्य पर किसानों को खाद मिल रही है। वहीं इसके अलावा एएसडीएम विकास कुमार ने माधोपुर में भी दुकान का निरीक्षण किया। मूल्य तालिका दुकान पर नहीं टंगा हुआ था। उन्होंने दुकानदार को मूल्य तालिका टांगने का आदेश दिया। यहां स्टॉक ठीक पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें