Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRaid in a dozen shops in Benipur

बेनीपुर में एक दर्जन दुकानों में हुई छापेमारी

बहेड़ा, आशापुर, बेनीपुर, धरौड़ा आदि बाज़ार में आलू-प्याज की दुकानों पर मंगलवार को सीओ पंकज कुमार झा एवं बहेड़ा पुलिस ने छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 26 March 2020 11:04 PM
share Share
Follow Us on

बहेड़ा, आशापुर, बेनीपुर, धरौड़ा आदि बाज़ार में आलू-प्याज की दुकानों पर मंगलवार को सीओ पंकज कुमार झा एवं बहेड़ा पुलिस ने छापेमारी की। एक दर्जन आलू-प्याज के थोक व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की गयी। कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन से आलू-प्याज़ के मूल्य में बेतहाशा कृतिम वृद्धि की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीओ प्रदीप कुमार झा के आदेश पर सीओ ने थोक एवं खुदरा विक्रेता की दुकानों पर छापेमारी की।

सीओ ने बताया कि थोक एवं खुदरा व्यापारी के मूल्य की जांच की गई। मूल्य वृद्धि में कोई अंतर नहीं पाया गया। उन्होंने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि समान का भंडारण कर ऊंची कीमत पर बेचने वाले के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज किया जाएगा। संकट की घड़ी में सभी एक-दूसरे को सहयोग करें।

अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों पर होगी कारवाई

केवटी। सीओ अजीत कुमार झा तथा केवटी थानाध्यक्ष रणंजय कुमार ने मंगलवार को जगह जगह आवशयक वस्तुओं के दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने की शिकायत पर क्षेत्र के कई दुकानों का निरीक्षण कर फटकार लगाते हुए उचित मूल्य पर सामान बेचने की हिदायत दी। इस दौरान अधिकारियों ने केवटी, रनवे पुरानी टोला, खिरमा, ननौरा तथा बाढ़पोखर आदि जगहों पर कई दुकानों का निरीक्षण किया तथा 20 रुपए आलू तथा 25 रुपये प्याज प्रति किलो बेचने की चेतावनी दी और कहा कि नियम का पालन नहीं करनेवालों तथा जिन दुकानदारों के खिलाफ शिकायत मिलेगी उनपर कारवाई होगी। इस दौरान सीओ ने रनवे पुरानी टोला सहित कई दुकानों में मूल्य से संबंधित नोटिस भी चिपकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें