मनोविज्ञान के छात्रों ने किया पीआरटी परीक्षा का बहिष्कार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पीआरटी परीक्षा रविवार को निर्धारित पांच केंद्रों पर हुई। मनोविज्ञान के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। उनकी शिकायत थी कि उनके प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी...

हिन्दुस्तान टीम दरभंगाSun, 15 Oct 2017 08:37 PM
share Share

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पीआरटी परीक्षा रविवार को निर्धारित पांच केंद्रों पर हुई। मनोविज्ञान के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। उनकी शिकायत थी कि उनके प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में थे जबकि इसे हिन्दी में भी होना चाहिये था।

पीआरटी की परीक्षा आज विश्वविद्यालय परिसर स्थित पांच केंद्रों-नरगौना, कॉमर्स, भौतिकी, गृह विज्ञान व जंतु विज्ञान विभाग में हुई। परीक्षा में कुल 953 छात्रों को शामिल होना था जिनमें मात्र 767 छात्र शामिल हुए। इसके साथ ही 84 छात्र अनुपस्थित रहे। गृह विज्ञान विभाग केंद्र पर मनोविज्ञान के छात्रों का केंद्र था। प्रश्न पत्र वितरण के बाद अचानक छात्रों ने परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया और परीक्षा हॉल से बाहर चले गये। उनकी शिकायत थी कि प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी में है जबकि इसे हिन्दी में भी होना चाहिये था। मनोविजञान में कुल 102 छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले थे। शेष 21 विषय क परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। विज्ञान विषयों को छोड़ शेष विषयों के प्रश्न पत्र अंग्रेजी व हिन्दी में थे। सिर्फ मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र में हिन्दी वर्जन नहीं था। छात्रों ने अंग्रेजी में होने से प्रश्न समझने में कठिनाई की भी शिकायत की।

मनोविज्ञान की परीक्षा फिर होगी 31 को : संपर्क करने पर उप परीक्षा नियंत्रक सह शोध प्रभारी डा. एनके यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने आज की मनोविज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब फिर 31 अक्टूबर को मनोविज्ञान की परीक्षा होगी जिसमें छात्र शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें