Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsProtests Erupt in Darbhanga for Re-examination of 70th BPSC Amidst Student Support

बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने के लिए आंदोलन

दरभंगा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 13 Jan 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने रविवार को छात्र युवा शक्ति के बैनर तले शहर में विभिन्न स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया। वे 70वीं बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी छात्रों से आह्वान कर रहे थे कि वे अपनी लड़ाई लड़ने के लिए घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए व सरकार को जगाने के लिए सड़क पर उतरना ही होगा। समर्थकों ने लगभग तीन घंटे तक खान चौक, म्यूजियम गुमती चौक व बाघ मोड़ को जाम करके रखा। इस वजह से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यातायात बाधित होने पर ट्रैफिक पुलिस एवं लहेरियासराय थाना प्रभारी के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी खान चौक पहुंचे। वहां पुलिस कर्मियों के साथ बंद समर्थकों की नोकझोंक भी हुई। काफी मान-मनौअल के बाद समर्थकों को समझा-बुझाकर सड़कों से हटाया जा सका।

पार्षद पप्पू सरदार ने कहा कि कोई भी एग्जाम ऐसा नहीं है जिसमें पेपर लीक नहीं होता है, पर सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है। छात्र नेता हुसैन खान ऊर्फ सोनू खान ने कहा कि जब एक सेंटर का एग्जाम आप कैंसिल कर सकते हैं तो 70वीं बीपीएससी परीक्षा के सभी एग्जाम दोबारा क्यों नहीं हो सकता। छात्र-युवा नेता दीपक झा व कुणाल पांडे ने भी विचार रखे। प्रदर्शन में चंद्रकांत सिंह यादव, पुतुन बिहारी, मणिकांत यादव, रोशन झा, विभा देवी, पार्वती देवी, पिंटू खान, आसिफ आदिल, इस्माइल अख्तर, सोनू राम, अंकित आनंद, सोनू कुमार, नूर आलम आदि थे।

बीपीएससी की परीक्षा फिर से कराने की मांग : दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में आरवाईए प्रखंड सचिव सोनू कुमार के संचालन एवं प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने हाल में हुए बीपीएससी छात्र आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि छात्र-नौजवान 25 दिनों से ठंड में आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता का परिचय दे रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में छात्र-नौजवानों को एकजुट होकर बीपीएससी छात्र के समर्थन में उतरते हुए उनकी आवाज को बुलंद करना होगा। 25-26 जनवरी को आरवाईए परिषद की बैठक दरभंगा में होगी। बैठक में सरकार से बीपीएससी की परीक्षा को पुन: कराने की मांग की गई। आइसा नेता प्रिंस राज ने कहा कि नई शिक्षा नीति को विस्तार से समझने के लिए 19 जनवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

बैठक में भाकपा (माले) प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह, सुभाष कुमार, शिवम कुमार, गोपाल कुमार, सुधांशु कुमार, बिट्टू कुमार के अलावा अंकित कुमार, रितेश कुमार, सन्नी कुमार, विकाश झा, अमरजीत पासवान, मनीष कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें