Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsProtest by ASHA Workers in Darbhanga Against Non-Payment and Government Issues
छह माह से भुगतान नहीं होने पर रोष
दरभंगा में आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटरों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शन किया। छह महीने से भुगतान न मिलने और अन्य मुद्दों पर आवाज उठाते हुए, उन्होंने प्रधानमंत्री के मिथिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 April 2025 05:48 AM

दरभंगा। आशा कार्यकर्ता और फैसिलिएटर को छः माह से भुगतान नहीं होने सहित कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को राज्य व केंद्र की सरकार के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ संबद्ध महासंघ गोप गुट एवं एकटु के राज्य व्यापी आह्वान पर प्रधानमंत्री का बिहार के मिथिला आने के अवसर पर राज्य के सभी सीएचसी पर सत्याग्रह कार्यक्रम में दरभंगा के बहादुरपुर सीएचसी पर जिला सचिव सविता कुमारी एवं अनिता देवी फैसिलिएटर के नेतृत्व में तथा हायाघाट पीएचसी पर जिलाध्यक्ष अंजू देवी व रंजु झा के नेतृत्व में सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।