इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन
दरभंगा के डीएमसीएच में 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा की इलाज के दौरान मौत के बाद सीपीएम कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समर्थकों ने नारेबाजी की...
दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में बहादुरपुर थाने के मिर्जापुर देकुली निवासी राजकुमार शर्मा (65) की इलाज के दौरान मौत के मामले को डॉक्टर की लापरवाही करार करते हुए सीपीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां अफरातफरी मची रही। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी राजकुमार शर्मा को शुक्रवार देर रात डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों सीपीएम समर्थक डीएमसीएच इमरजेंसी परिसर में शनिवार को जमा हो गए। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वे जमकर नारेबाजी करने लगे। सुबह करीब आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक नारेबाजी की। इसके बाद इमरजेंसी से अधीक्षक कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला। डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सामने भी आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अलका झा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, सचिन मंडल, सदस्य दिनेश झा, नीरज कुमार, गणेश महतो, हरिशंकर राम एवं नीरज कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।