Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsProtest at DMCH CPM Blames Doctor Negligence for Death of Accident Victim Rajkumar Sharma

इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन

दरभंगा के डीएमसीएच में बहादुरपुर के राजकुमार शर्मा (65) की इलाज के दौरान मौत पर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में बहादुरपुर थाने के मिर्जापुर देकुली निवासी राजकुमार शर्मा (65) की इलाज के दौरान मौत के मामले को डॉक्टर की लापरवाही करार करते हुए सीपीएम कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां अफरातफरी मची रही। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी राजकुमार शर्मा को शुक्रवार देर रात डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों सीपीएम समर्थक डीएमसीएच इमरजेंसी परिसर में शनिवार को जमा हो गए। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वे जमकर नारेबाजी करने लगे। सुबह करीब आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक नारेबाजी की। इसके बाद इमरजेंसी से अधीक्षक कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला। डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के सामने भी आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

सूचना मिलने पर बेंता थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अलका झा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती, जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, सचिन मंडल, सदस्य दिनेश झा, नीरज कुमार, गणेश महतो, हरिशंकर राम एवं नीरज कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें