मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने दिया धरना
दरभंगा में मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने सरकारी दर से अधिक कीमत पर उर्वरकों की आपूर्ति रोकने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के पास धरना दिया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने उपस्थित लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 16 Nov 2024 01:09 AM
दरभंगा। जिले के थोक उर्वरक विक्रेता द्वारा सरकारी दर से अधिक कीमत पर खुदरा उर्वरक विक्रेता को पोटाश, डीएपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरक की आपूर्ति पर अविलंब रोक लगाने के साथ जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय के पास धरना दिया। अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने की। मौके पर उपाध्यक्ष इन्द्रभूषण झा पप्पू, भारतीय मिथिलांचल मोर्चा के संयोजक चन्द्र मोहन चौधरी, मनीष रंजन झा, डॉ. कुशेश्वर सहनी, ललित झा, अनिल झा, सुमन कुमार झा, नवीन कुमार ठाकुर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।