Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाProf Vijay Kumar Yadav Appointed Acting Registrar at Lalit Narayan Mithila University

डीएसडब्ल्यू को कुलसचिव का मिला प्रभार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव को कुलसचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। राजभवन के निर्देश पर उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे न केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 24 Nov 2024 12:22 AM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव को कुलसचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। राजभवन का निर्देश मिलने के बाद शनिवार की दोपहर प्रो. यादव ने कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। राजभवन ने कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित के चिकित्सा अवकाश से लौटने तक प्रो. यादव को वित्तीय दायित्वों के साथ कुलसचिव के कार्यों के संपादन के लिए अधिकृत किया है। राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने शनिवार को लनामिवि के कुलपति को इस संबंध में निर्देश पत्र जारी किया। इसके अनुसार 11, 12 एवं 21 नवंबर को कुलसचिव की ओर से प्राप्त चिकित्सा अवकाश के आवेदन एवं विश्वविद्यालय की ओर से प्राप्त पदाधिकारियों के पैनल पर विचार करने के बाद वर्तमान में डीएसडब्ल्यू का दायित्व संभाल रहे प्रो. विजय कुमार यादव को कुलसचिव के अवकाश से वापस आने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था के तहत कुलसचिव का प्रभार सौंपने का निर्देश कुलपति को दिया गया।

राजभवन का निर्देश मिलते ही कुलपति के आदेश से डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने कुलसचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया और कार्यों का संपादन प्रारंभ कर दिया है। बता दें कि कुलसचिव डॉ. पंडित के अवकाश पर जाने के बाद से दो वर्षीय बीएड के स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता प्रभारी कुलसचिव के रूप में दैनिक कार्यों का संपादन कर रहे थे, लेकिन उन्हें वित्तिय दायित्व प्राप्त नहीं होने के कारण वेतन-पेंशन का भुगतान एवं वित्त से जुड़े मामले लंबित चल रहे थे। डॉ. यादव को वित्तीय दायित्व मिलने से ना केवल वेतन-पेंशन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है, बल्कि वित्त से जुड़े विवि के लंबित मामलों का भी अब तेजी से निपटारा संभव हो सकेगा।

कुलसचिव का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रो. यादव ने बताया कि कार्यों का संपादन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने उन्हें पदभार ग्रहण करने के साथ ही शिक्षक-कर्मियों का वेतन-पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में वित्त विभाग एवं बैंक से जुड़ी तकनीकी प्रक्रिया पूरी होते ही वेतन-पेंशन का भुगतान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी शिक्षक-कर्मियों का अक्टूबर माह के वेतन-पेंशन का भुगतान लंबित चल रहा है।

राजभवन के निर्देश से अफवाहों पर लगा विराम

राजभवन से डीएसडब्ल्यू को कुलसचिव का प्रभार दिए जाने का निर्देश मिलते ही विवि में चल रही अफवाहों पर भी विराम लग गया है। कुलसचिव के मुख्यालय से बाहर रहने को लेकर विवि महकमे में कुछ लोग इसे निगरानी जांच के दबाव में उठाया गया कदम बता रहे थे, जो अब गलत साबित हो चुकी है। विवि के कई अधिकारी व कर्मियों ने बताया कि कुलसचिव का स्वास्थ्य विगत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा था। इसके साथ ही कुलसचिव के मुख्यालय से बाहर रहने पर मौका का फायदा उठाते हुए कुलसचिव बनने की सेटिंग में लगे लोगों को भी राजभवन के निर्देश से निराशा हाथ लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें