दरभंगा के निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज
दरभंगा | निज संवाददाता डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को परीक्षा भवन अवस्थित...
दरभंगा | निज संवाददाता
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को परीक्षा भवन अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं टेली मेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर के एक-एक हॉल का निरीक्षण किया तथा कोविड-19 के लिए उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में दरभंगा के परीक्षा भवन के तीसरे तल पर सौ बेड वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर के दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गये थे। इसका उद्घाटन प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रमंडलीय आयुक्त ने किया था। डीएम ने हेल्थ सेन्टर में लगाये गए बेड व ऑक्सीजन सिलिंडर का निरीक्षण किया। दोनों आइसोलेशन वार्ड में कुल सौ बेड लगाये गए हैं। इनमें प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा दी गई है। यहां कोरोना मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। डीएम ने टेलीमेडिसिन सेंटर से कई कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों से ऑनलाइन बातचीत कर उनका हालचाल पूछा तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से की जा रही इलाज एवं चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे सुझाव के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कोविड-19 पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए विगत वर्ष की तरह दरभंगा के प्रमुख निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू एवं वेंटीलेटर वार्ड में 50 प्रतिशत स्थान सुरक्षित रखने को लेकर परीक्षा भवन में चिन्हित निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ डीएम की अध्यक्षता में बैठक की गयी। डीएम ने चिन्हित निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को विशेष परिस्थिति के लिए अपने आईसीयू एवं वेंटिलेटर वार्ड के 50 प्रतिशत स्थान कोविड-19 के लिए सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
दो दिन बाद शुरू हुआ टीकाकरण :
बेनीपुर। दो दिनों के बाद बहेड़ा पीएचसी पर बुधवार को कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हुआ। स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल, बहेड़ा पीएचसी एवं हरिपुर मुर्तुजापुर ऊपरदहा में 440 लोगों को टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि बहेड़ा पीएचसी पर 50, हरिपुर में डेढ़ सौ, मुर्तुजापुर में 80, उफरदहा में 80 तथा अनुमंडल अस्पताल में 80 लोगों का टीकाकरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।