पुलिस की गिरफ्त से पूर्व में भी फरार हो चुका है कैदी
बिहार के लहेरियासराय में, बंदी सूरज कुमार झा पुलिस गिरफ्त से भाग गया। उसे मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 20 अप्रैल को, डीएमसीएच के आईसीयू में इलाज के दौरान, शौचालय जाने का बहाना बनाकर...

लहेरियासराय। डीएमसीएच मेडिसिन विभाग के आईसीयू से गत रविवार को बंदी सूरज कुमार झा के पुलिस गिरफ्त से फरार होने के मामले में सोमवार को बेंता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बेनीपुर उपकारा के कक्षपाल सह पूर्व सैनिक मिथिलेश उपाध्याय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें बताया गया है कि फरार बंदी सकतपुर थाना क्षेत्र के मछैता गांव का रहने वाला सूरज कुमार झा है। उसे घनश्यामपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के दिन ही घनश्यामपुर थाने में शौचालय जाने का बहाना बनाकर वह शौचालय की खिड़की के रास्ते थाना परिसर से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की, पर उसे बरामद नहीं किया जा सका। उसके बाद पुलिस ने बंदी के फरार होने को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज करते हुए बंदी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि कुछ ही दिनों बाद बंदी को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे बेनीपुर उपकारा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसकी करतूतों से तंग आकर उसके घर वाले भी उसकी जमानत नहीं करा रहे थे। वह अक्टूबर 2022 से ही बेनीपुर उपकारा में बंद था। उसके उग्र स्वभाव के कारण बिहार के विभन्नि जेलों में उसे रखा गया। इस बीच जेल प्रशासन ने उसका मानसिक इलाज भी करवाया। सूत्रों के मुताबिक मानसिक इलाज के दौरान भी वह पुलिस की गिरफ्त से भाग चुका था। मानसिक इलाज के बाद बंदी को फिर से बेनीपुर उपकारा में लाया गया। वहां 19 अप्रैल को उसकी तबीयत फिर से खराब हो गयी। इसके बाद 19 अप्रैल को ही कारा प्रशासन ने कक्षपाल मिथिलेश उपाध्याय, प्रहलाद कुमार वश्विास व विकास कुमार राम के साथ बंदी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। यहां मेडिसिन विभाग के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था। वहां भी वह अपने दिमाग का इस्तेमाल कर 20 अप्रैल की देर शाम शौचालय का बहाना बनाकर शौचालय की खिड़की के रास्ते फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक फरार बंदी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बेनीपुर उपकारा के जेलर रत्नेश कुमार ने बताया कि बंदी के फरार होने के मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।