सफाई व प्रकाश के लिए मिले साढ़े सात लाख रुपये
बेनीपुर में महापर्व छठ के लिए नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डों में तालाबों और नदियों की सफाई का काम अंतिम चरण में है। प्रत्येक घाट पर 7.5 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने सफाई, प्रकाश,...
बेनीपुर। महापर्व छठ में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डों में तालाबों और नदी की सफाई का काम अंतिम चरण में है। प्रत्येक घाट पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, सफाई व बैरिकेडिंग के लिए साढ़े सात लाख रुपए आवंटित किये गए हैं। नप क्षेत्र में तालाबों व नदी के सफाई अभियान का औचक निरीक्षण शनिवार को एसडीएम शंभूनाथ झा एवं नप के प्रभारी ईओ जय कुमार ने किया। वार्ड आठ-नौ के भरथैया तालाब की सफाई के निरीक्षण के दौरान गहरे पानी से बचने के लिए बैरिकेडिंग का आदेश सफाई निरीक्षक मोहन चौधरी को दिया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा सहित अन्य जगहों के छठ घाटों का निरीक्षण किया। ईओ ने बताया कि नप क्षेत्र में 96 छठ घाटों के लिए सात लाख 20 हजार रुपये दिये गए हैं। इससे साफ-सफाई, प्रकाश, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे। एक घाट के लिए साढ़े सात हजार रुपए आवंटित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 खतरनाक तालाबों को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।