घनश्यामपुर में बिजली आपूर्ति चरमराई
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र बारिश शुरु होते ही घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की...
घनश्यामपुर | संवाद सूत्र
बारिश शुरु होते ही घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है। तेज हवा चलने, बारिश तथा मेघ के गरजते ही यहां की सप्लाई ठप कर दी जाती है। 9 मई को भारी वर्षापात तथा बिजली कड़कने के कारण लगभग दस घंटे बिजली गुल रही।सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाते ही सप्लाई ठप कर दी गई। वहीं दोपहर में बरसात थमने के बाद आपूर्ति बहाल की गयी। इस बीच चार से पांच घंटे तक लोग बिजली के लिए तरसते रहे। घनश्यामपुर सीएचसी में कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में बिजली सप्लाई बाधित रहने से कोई कठिनाई नहीं आ रही है। यहां से गंभीर रोगियों को रेफर किया जाता है। इसके साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी के लिए जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।