Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPolling will be held from 6 30 am to 4 30 pm in Manigachi

मनीगाछी में सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 तक होगा मतदान

मनीगाछी | एक संवाददाता प्रखंड की सात पंचायतों में आज होने वाले पैक्स चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 15 Feb 2021 03:30 AM
share Share

मनीगाछी | एक संवाददाता

प्रखंड की सात पंचायतों में आज होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर निर्धारित बूथों के लिए आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केन्द्र पर कर्मियों को रविवार को रवाना कर दिया है। मतदान सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। मतदान के उपरांत मतपेटियों का संग्रहण कर शाम 5.30 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू सभागार भवन में कुल 14 टेबल बनाए गए हैं।कोविड 19 को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए कुल 31मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्वक मतदान के लिए कुल 124कर्मियों के साथ सात पेट्रोलिंग भी लगाये गये हैं। बीसीओ कैलाश कुमार तांती ने बताया कि बघांत, कटमा बहुअरबा, बाजितपुर एवं जगदीशपुर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं जबकि भंडारिसम, मांउबेहट एवं राघोपुर पुर्वी पंचायत के पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य दोनों पदों के लिए चुनाव होंगें। इन सात पंचायत में होने वाले चुनाव में कुल 13,518 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे। बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 4/1के पेट्रोलिंग पार्टी बूथ वाले हर भवन पर तैनात की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें