Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Seize 144 Bottles of Foreign Liquor in Burhwara Smuggler Escapes

सिंहवाड़ा में 144 बोतल विदेशी शराब जब्त

सिंहवाड़ा पुलिस ने भरवाड़ा के दोसिमना चौक पर कन्हैया सहनी के घर छापेमारी कर 144 बोतल विदेशी शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान कन्हैया सहनी और उसके परिवार के लोग भाग निकले। पुलिस को जानकारी मिली थी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 23 Feb 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
सिंहवाड़ा में 144 बोतल विदेशी शराब जब्त

सिंहवाड़ा। पुलिस ने नगर पंचायत भरवाड़ा के दोसिमना चौक स्थित निस्ता में कन्हैया सहनी के घर में छापेमारी कर 144 बोतल विदेशी शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर सहित उसके परिवार के अन्य लोग भाग निकले। बताया गया है कि गश्ती में निकली सिंहवाड़ा पुलिस को जानकारी मिली कि भरवाड़ा में मारपीट हो रही है। जब पुलिस भरवाड़ा पहुंची तो लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान जख्मी गांव के ही रवि कुमार साह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि कन्हैया सहनी के बारे में जानकारी मिली कि वह शराब की तस्करी करता है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कन्हैया के घर पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही वह एवं उसके परिवार के अन्य लोग मौके से भाग निकले। छापेमारी के दौरान उसके घर में जलावन के नीचे उजले रंग के प्लास्टिक से ढंककर तीन कार्टन में रकी विदेशी शराब जब्त की गयी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि तस्कर कन्हैया सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें