बाइक लॉक नहीं की तो कटेगा नो पार्किंग का चालान
डीएमसीएच परिसर में बाइक की हैंडल लॉक न करने पर बेंता थाना पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा। अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए यह उपाय किया गया। पुलिस ने मातृ-शिशु अस्पताल में बाइक की...
डीएमसीएच परिसर में बाइक का हैंडल लॉक नहीं किया तो कट जाएगा नो पार्किंग का चालान। अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बेंता थाना की पुलिस ने नायाब तरीका निकाला है। जो परिजन विभिन्न वार्ड के सामने अपनी बाइक खड़ी कर हैंडल लॉक नहीं लगाते हैं तो उन्हें 500 रुपए का चालन काटा जा रहा है। बुधवार को बेंता थाना की पुलिस अचानक मातृ-शिशु अस्पताल पहुंच गई। वहां पुलिस कर्मी परिसर में खड़ी बाइक की चेकिंग करने लगी। इस दौरान तीन बाइक की हैंडल खुले पाए गए। हैंडल लॉक किए बिना परिजन वार्ड में चले गए। इसे देख पुलिस परिजनों को ढूंढ़ते हुए अस्पताल कर अंदर चले गए। इसके बाद परिजनों को खोज उन्हें 500-500रुपए का चालान काट दिया गया। वह भी नो पार्किंग के आरोप में। चालान काटे जाने से परिजन दंग रह गए।
बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि बेता कि लोग नो पार्किंग में गाड़ी लगा देते हैं। वहां गाड़ी पार्किंग नहीं करनी है। जो सरकारी आदेश की अवहेलना है। इसलिए फाइन काटा जा रहा है। बहरहाल मातृ-शिशु अस्पताल परिसर में नो पार्किंग की व्यवस्था तो लागू नहीं हैं। परिजन निर्देशित जगह पर बाइक खड़ी कर मरीज से मिलने वार्ड में जाते हैं। उनका दोष इतना ही था कि उन्होंने बाइक की हैंडल लॉक नहीं की थी जिससे बाइक चोरी की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।