चार वाहनों चालकों से जुर्माना वसूला
बेनीपुर में बहेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। 11 वाहनों के कागजात की जांच में चार वाहनों के कागजात में गड़बड़ी पाई गई। कमतौल में, मो. तमन्ने की पत्नी ने...
बेनीपुर। बहेड़ा थाना पुलिस गुरुवार को बेनीपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।दरोगा शिव कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ 11 वाहन के कागजात की जांच की गई जिसमें चार का कागजात गड़बड़ मिलने पर जुर्माना वसूल किया गया। एसडीपीओ आशुतोष कुमार के आदेश पर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह वाहन चेकिंग गहन तरीके से चलाई जा रही है। मारपीट का दर्ज काराया केस
कमतौल। कुम्हरौली वार्ड छह निवासी मो. तमन्ने की पत्नी संजीदा खातून ने गांव के ही मुन्ना नादाफ एवं उसकी पत्नी रुबीना प्रवीण के विरुद्ध कमतौल थाना में मारपीट की प्राथमिकी बुधवार को दर्ज करायी है। आरोप लगायी है कि बीते 28 दिसंबर की सुबह जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट किया। पुन: बीते 29 दिसंबर की सुबह छह बजे भी गाली बक रही थी। विरोध करने पर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।