सीतामढ़ी गैंग ने डाला था डाका
पुलिस ने 16 नवंबर को जोगियारा में हुई डकैती का खुलासा किया है। गिरोह ने कछुआ गांव में भी डकैती की थी। गिरफ्तार किए गए इस्तियाक नद्दाफ ने डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और पुलिस को गिरोह के...
जाले/कमतौल। पुलिस ने जोगियारा में गणेश कुमार सिंह राठौड़ उर्फ संजीव कुमार सिंह के घर गत16 नवंबर की रात हुई भीषण डकैती मामले के उद्वेदन कर लिए जाने का दवा की है। पुलिस का यह भी दावा है कि जोगियारा डाका कांड में शामिल गिरोह ने ही कछुआ गांव में 27 अक्टूबर की रात राम सुंदर मिश्र के घर डकैती और 26 अक्टूबर की रात कछुआ गांव के ही भोगेंद्र मिश्र के घर चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया गया था। ये जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ सदर-2, कमतौल ज्योति कुमारी ने अहियारी अहिल्यास्थान स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
एसडीपीओ ने बताया कि उनके नेतृत्व में टेक्निकल सेल के सहयोग से जाले थानाक्षेत्र के घोघराहा चौक से सीतामढ़ी जिले के भल्ही बथनाहा निवासी हारून नद्दाफ के पुत्र इस्तियाक नद्दाफ (32 वर्ष) नामक एक युवक को संदेहास्पद अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया। पुलिस ने कड़ाई के साथ उससे पूछताछ की तो वह वारदात के परत-दर-परत खोलने लगा। उसकी निशानदेही पर सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना के भासर चौक स्थित राम ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान के मालिक भिखारी ठाकुर को डकैतों के द्वारा लूटे गए 19.420 ग्राम सोना और 157 ग्राम चांदी के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनों डकैतों को प्रेसवार्ता के दौरान प्रस्तुत किया गया। इस्तियाक ने उक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए पुलिस को पूरे गैंग के शामिल सभी डकैतों के नाम और पता बता दिया है। इसके बाद पुलिस ने इस गैंग के शेष सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है। एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ने बताया कि इन सभी वारदातों का मास्टर माइंड गुलाब नद्दाफ है, जो बथनाहा क्षेत्र के भलही गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ सदर-2, कमतौल ने बताया कि इस्तियाक ने सीतामढ़ी नगर थाना के एफआईआर में भी अपनी संलिप्तता बताई है।
के मास्टर माइंड गुलाब नद्दाफ के विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बातें बताई जा रही है।
यह है वारदात : अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर जोगियारा में गणेश कुमार सिंह राठौर के घर कुछ लोगों के साथ मारपीट एवं बंधक बनाकर 18-19 लाख रुपए के मूल्य के स्वर्णाभूषण 45 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। वहीं कछुआ निवासी रामसुंदर मिश्र के घर से भी पिस्तौल का भय दिखाकर एक महिला को बंधक बनाकर चार लाख रुपये मूल्य के सभी आभूषण और पांच हजार रुपए कैश लूटे थे। इसके अलावा कछुआ गांव के ही भागेंद्र मिश्र के कुछ दिनों से बंद परे घर से सोने चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।