शराब छोड़ तस्कर फरार
सिंहवाड़ा के कंसी में पुलिस ने तस्कर अमरजीत कुमार महतो को शराब तस्करी करते देखा। पुलिस को देखते ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने 120 बोतल देसी शराब बरामद की और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की...
सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी में पुलिस को आते देख तस्कर शराब का छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। बताया गया है की गश्ती में निकली सिमरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कंसी में अमरजीत कुमार महतो शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ब्रह्म स्थान के पास पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय चौकीदार ने उसे पहचान लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने सौ एमएल की 120 बोतल देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्कर अमरजीत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।