Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Chase Thwarted as Liquor Smuggler Escapes in Simri

शराब छोड़ तस्कर फरार

सिंहवाड़ा के कंसी में पुलिस ने तस्कर अमरजीत कुमार महतो को शराब तस्करी करते देखा। पुलिस को देखते ही वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने 120 बोतल देसी शराब बरामद की और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी में पुलिस को आते देख तस्कर शराब का छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। बताया गया है की गश्ती में निकली सिमरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कंसी में अमरजीत कुमार महतो शराब की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ब्रह्म स्थान के पास पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय चौकीदार ने उसे पहचान लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने सौ एमएल की 120 बोतल देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्कर अमरजीत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें