Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Arrests Theft Suspect with Stolen Mobile in Kamtaul

चोरी के मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार

कमतौल थाने की पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल के साथ रंजन कुमार को गिरफ्तार किया। वह अपने सिम का इस्तेमाल कर रहा था। दरभंगा कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया। इसके अलावा, फरार वारंटी विलास महतो और शराब के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 31 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के मोबाइल के साथ किया गया गिरफ्तार

कमतौल। कमतौल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात चोरी हुए मोबाइल के साथ सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चंडीहा गांव निवासी रंजन कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा कोर्ट में प्रस्तुत करने को भेज दिया गया। कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार चोरी के मोबाइल में अपना सिम लगाकर बात कर रहा था। इस मामले में कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। वारंटी को किया गया गिरफ्तार

कमतौल। दरभंगा कोर्ट के फरार वारंटी बरिऔल गांव निवासी विलास महतो उर्फ रामविलास महतो को कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत करने को भेज दिया गया।

नशेड़ी को किया गया गिरफ्तार

कमतौल। कमतौल थाने के गश्ती दल ने बीते बुधवार की रात बरिऔल गांव में पहुंचकर सड़क पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे स्थानीय दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर जांच में नशे की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें