लाल वारंटी को किया गिरफ्तार
कमतौल थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात मोहम्मदपुर गांव के निवासी मोहम्मद चांद उर्फ मो. नेयाज को गिरफ्तार किया। वह पॉक्सो एक्ट मामले का आरोपी था और उसके खिलाफ न्यायालय से लाल वारंट निर्गत था। उसे बुधवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 6 March 2025 01:23 AM

कमतौल। वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात कमतौल थाना की पुलिस ने एक लाल वारंटी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मोहम्मद चांद उर्फ मो. नेयाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में उसे बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी कमतौल थाना कांड संख्या 195/17 पॉक्सो एक्ट मामले का प्राथमिकी अभियुक्त था। उसके विरुद्ध न्यायालय से लाल वारंट निर्गत था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।